रसराज

रसराज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रसराज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the king of all sentiments
  • the erotic sentiment

रसराज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पारद, पारा

    उदाहरण
    . रावन सो रसराज सुभट रस रहित लंक खल दलती ।

  • रसों का राजा, शृंगार रस

    उदाहरण
    . जनु विधुमुख छबि अमिय को रछक रख्यो रसराज ।

  • वैद्यक में एक प्रकरा की औषधि जो तांबे के भस्म, गंधक और पारे को मिलाकर बनाई जाती है और जिसका व्यवहार तिल्ली और बरवट आदि में होता है
  • रसांजन, रसौत

रसराज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शृंगार रस

    उदाहरण
    . ध्याय सदा पद पंकज को, मतिराम तब रसराज बखानी ।

रसराज के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा