rat meaning in hindi
रत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम, मैथुन, प्रसंग
उदाहरण
. प्रिया को है बिंबाधर मृदुल ज्यों पल्लव नयो । लियो धीरें धीरें रहसि रस मैने रत समै । - योनि
- लिंग
- प्रेम, प्रीति
विशेषण
- प्रेम में पड़ा हुआ, अनुरक्त, आसक्त
- (कार्य आदि में) लगा हुआ, लिप्त, लीन, तत्पर
संज्ञा, पुल्लिंग
- रक्त, खून, लहू, (डिं॰)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'ऋतु'
उदाहरण
. आवी सब रत आमली त्रिया करइ सिणगार ।
रत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- attached, loving
- used as a suffix to mean engaged in, occupied with (as कार्यरत)
रत के अंगिका अर्थ
विशेषण
- तेज लाल, खून, अनुरक्त
रत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रात का समास में व्यवहृत रूप
रत के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- तत्पर (क्रियाशील). अनुरक्त, प्रेम में पड़ा हुआ, लीन, लगा हुआ; लाल, रक्त वर्ण का रतमटि- लाल मिट्टी
रत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रात, सामासिक शब्दों में प्रयुक्त जैसे रतजगौ
रत के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- स्त्री प्रसंग ; प्रेम
- अनुरक्त
रत के मगही अर्थ
रतकमियाँ, रतका, रतगरे, रतजगी, रतढल
विशेषण
- लीन; अनुरक्त
- रात में किया जाने वाला काम; रात में काम करने वाला व्यक्ति
- रात का; रात का बना, बासी; जो रात में हो, रात से संबंधित; यथा: रतकवा गाड़ी रतकवा रोटी
- रात रहते ही
- रात भर होने वाला आनंदोत्सव; उत्सव आदि के क्रम में रात का जागरण; विवाह में मरजाद की रात को होने वाला नाच-गाना या जलसा; रात में जागने के कारण हुई शिथिलता
- पानी से लगातर भीगने के कारण रस्सी का भीतर-भीतर सड़कर कमजोर होना; ईख कामिठास कम होकर पनछुछर (पानी जैसा) होना , दे. 'रतायल'
रत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- रमल, आसक्त
- लीन
Adjective
- enamoured, devoted to
- engrossed.
रत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा