ratanjot meaning in kannauji
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - दंती
रतन जोत के कन्नौजी अर्थ
- एक औषधोपयोगी पौधा
रतन जोत के हिंदी अर्थ
रतनजोत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की मणि
-
एक प्रकार का बहुत छोटा क्षुप जो कश्मीर और कुमाऊँ में अधिकता से होता है, एक पौधा जिसका उपयोग औषध के रूप में होता है
विशेष
. इसके डंठल प्रायः डेढ़ बालिशत तक लंबे होते हैं, जिनमें काहू के पत्तों के से, प्रायः चार अंगुल तक लंबे और कुछ अनीदार पत्ते और छोटे-छोटे फूलों तथा फलों के गुच्छे लगते हैं। इसकी जड़ लाल रंग की होती है, जिससे लाल रंग निकाला जाता है और तेल आदि रँगे जाते हैं। वैद्यक में यह गरम, रुक्ष, पित्तज, त्रिदोपनाशक तथा जीर्णज्वर, प्लीहा, शोथ आदि को दूर करने वाली कही गई है। इसके कई भेद होते हैं, जिनमें से एक के डंठल और पत्ते अपेक्षाकृत बड़े होते हैं; और एक छत्ते के आकार की होती है जिसकी पत्तियाँ बहुत छोटी होती हैं। वैद्यक के अनुसार इन सबके गुण भी भिन्न भिन्न होते हैं; और इनका व्यवहार औषध रूप में होता है। - वृहद्दंती, बड़ी दंती, देखिएः 'दंती'
रतन जोत के बुंदेली अर्थ
रतनजोत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक जड़ी
रतन जोत के मगही अर्थ
रतनजोत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक झाड़ीदार पौधा जिसकी जड़ को औंटकर लाल रंग बनाते हैं
- एक रत्न
रतनजोत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा