रथी

रथी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रथी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक हज़ार योद्धाओं से अकेला युद्ध करने वाला योद्धा, रथवाला योद्धा, रथारोही

    उदाहरण
    . पूरण प्रकृति सात धीर हैं विख्यात रथी महारथी अतिरथी रणसजि के।

  • क्षत्रिय जाति का मनुष्य
  • सारथी

विशेषण

  • रथ पर सवार, रथ पर चढ़ा हुआ, रथ पर आरूढ़

    उदाहरण
    . रावन रथी बिरथ रघुबीरा। देखि बिभीषन भयउ अधीरा।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ढाँचा जिस पर मुर्दों को रखकर अंत्येष्टि क्रिया के लिए ले जाते हैं, अरथी, टिकठी, ताबूत

रथी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • riding a chariot

रथी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रथ पर चढ़कर लड़ने वाला योद्धा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरथी, शव को ले जाने का ढाँचा

रथी के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • रथ पर बैठकर लड़ने वाला योद्धा ; मुर्दो को ले जाने की टिकठी
  • रथ पर बैठा हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा