रत्ती

रत्ती के अर्थ :

रत्ती के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सोना-चाँदी तौलने में आठ चावल का मान या तौल; करजनी का फल , गंचा या गुंजा का फल जिससे सोना आदि तौलते हैं

रत्ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • seed of Abrus precatorius
  • weight approximately equivalent to 2 1/4 grains

रत्ती के हिंदी अर्थ

रती, रति, रत्ति

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कामदेव की पत्नी, रति

    उदाहरण
    . बात की बानी माँह भाव सो भवानी माँह केशोदास रति में रती की ज्योति जानवी ।

  • एक प्रकार का बहुत छोटा मान, जिसका व्यवहार सोने या ओधिषयों आदि के तौलने में होता है, यह आठ चावल या ढाई जौ के बराबर होता है और प्रायः र्घुघची के दाने से तौला जाता है, यह एक माशे का आठवाँ भाग होता है
  • एक लता के लाल रंग के बीज
  • सौंदर्य, शोभा

    उदाहरण
    . कहै पदमाकर पताका प्रेम पूरण की प्रगट पतिव्रत की सौगुनी रती भई ।

  • वह बाट जो तौल में इतने मान का हो
  • एक प्रकार की बेल
  • स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम, मैथुन, संभोग

    उदाहरण
    . दर्भ धरे तनया कर साथ विदर्भ पती । अर्पन तू करिहै जबहीं तब होय रती ।

  • र्घुघची का दाना, गुंजा
  • देखिए : 'रति'
  • आठ चावल या बीस घुँघची की तौल

    उदाहरण
    . आठ रत्ती का एक माशा होता है ।

  • तेज, कांति

    उदाहरण
    . बेद लोक सब साखी काहू की रती न राखी रावन की बंदि लागे अमर मरन ।

  • एक लता के लाल रंग के बीज
  • सुविधाओं को भोगने की क्रिया
  • माप की इकाई
  • आठ चावल ढाई जौ की तौल
  • माशे के आठवें अंश के बराबर की एक तौल या मान, २ उक्त परिमाण का बटखरा; घुघची का दाना जो साधारणतया तौल में माशे के आठवें अंश के बराबर होता है, पद-रत्ती भर = बहुत थोड़ा, जरा-सा वि० बहुत ही थोड़ा, किंचित् मात्र, स्त्री० [सं० रति] १. छवि, शोभा
  • सौंदर्य

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुर्घची, गुंजा
  • ढाई जौ या आठ चावल का मान, वि॰ दे॰ 'रत्ती'

विशेषण

  • थोड़ा, कम, अल्प

क्रिया-विशेषण

  • जरा सा, रत्ती भर, किंचित्

    उदाहरण
    . नाम प्रताप हंस पर छाजै । हंसहिं भार रती नहिं लागै ।

रत्ती से संबंधित मुहावरे

रत्ती के अंगिका अर्थ

रती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आठ चावल का मान या बॉट

विशेषण

  • बहुत थोड़ा, घूँघची

रत्ती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रत्ती का तौल

रत्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढाई जौ या आठ चावल का एक मान 2. घुँघची

रत्ती के कुमाउँनी अर्थ

रत्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक माप, थोड़ी सी वस्तु, रत्ती- रत्ति भरि लै नै'-जरा- सा भी नहीं होता है

रत्ती के गढ़वाली अर्थ

रती, रत्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम-भावना, यौनक्रिया; कामदेव की पत्नी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुटनी, वैश्यावृत्ति कराने वाली

विशेषण

  • रत रहने वाला, निमग्न, विषय-भोगी अनुरक्त

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्राचीन तोल जो लगभग 1.2 मिग्रा० के बराबर होती थी, एक झाड़ी का लाल रंग का बीज, रत्तीदाना

Noun, Feminine

  • enjoyment,passion, sexual intercourse; wife of Kamdev the god the sexual love.

Noun, Feminine

  • a bawd, a woman who manages prostitution.

Adjective

  • sexy.

Noun, Feminine

  • the seed of a climbing shrub, crab's eye, a weight (approx 1.2 mg.) used by goldsmiths in olden times. Abrus precatorius.

रत्ती के बघेली अर्थ

रती

विशेषण

  • चेहरे की चमक, मुख का तेज, एक रत्ती मात्रा

रत्ती के बुंदेली अर्थ

रती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धुंगची, घुगची की तौल इकाई जो ढाई जौ या आठ चावल बराबर मानी जाती है, कामदेव की पत्नी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुगची की तौल की एक इकाई
  • देखिए : रत्ती

रत्ती के ब्रज अर्थ

रति, रती

स्त्रीलिंग

  • कामदेव की स्त्री का नाम ; काम क्रीड़ा; शृंगार रस का स्थायी भाव ; नायक नायिका का आपस का प्रेम; सौभाग्य , शोभा, छवि

    उदाहरण
    . रति में रतिपति सो करत कारन बेपरवान ।


स्त्रीलिंग

  • धुंधुची ; देखिए : 'रत्ती'

    उदाहरण
    . प्रगट पतिव्रत की सौगुनी रती भई ।

  • देखिए : 'रति'

स्त्रीलिंग

  • अत्यंत छोटी तोल , घुघुची

विशेषण

  • बहुत थोड़ा , जरा

रत्ती के मैथिली अर्थ

रति

संज्ञा

  • मैथुन
  • काम-वासना
  • प्रेम, अनुराग
  • कलि-विलास
  • कामदेवक स्त्री जे सभसँ अधिक सुन्दरी मानलि जाइत छथि

संज्ञा

  • राति

संज्ञा

  • घेचुलक बीआ जे सोन तौलबामे प्रचलित छल: तदनुसार ओहि बीआक बराबरि भार
  • (लाक्ष) अत्यल्प मात्रा
  • एकरा एक रत्ती ज्ञान नहि छैक कनेको ज्ञान नहि छैक

Noun

  • sexual intercourse.
  • sexual passion.
  • fascination, love, attachment.
  • amorous entertainment.
  • wife of Cupid conceived as the most beautiful lady, Venus.

Noun

  • night.

Noun

  • seed of Abrius precatorius used in weighing gold and gem; hence a unit of weight; See T.IV.
  • very small quantity.
  • he has no sense.'

रत्ती के मालवी अर्थ

रति, रती

विशेषण

  • तौल का सबसे छोटा अंश, आठ चांवल के बराबर वजन एक रत्ती माना जाता है।

क्रिया-विशेषण

  • रति आनन्द, संभोग।

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिरमूँ, कामदेव की पत्नी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा