रत जगा

रत जगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रत जगा के कन्नौजी अर्थ

  • रात्रि जागरण, वह उत्सव जो रात भर जागकर हो

रत जगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • keeping awake the whole night (to celebrate a happy occasion through singing devotional songs or otherwise)

रत जगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी उत्सव या विहार आदि के लिये सारी रात जागकर बिता देना
  • वह आनंदोत्सव जो रात भर होता रहे
  • एक त्योहर जो पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार आदि में भाद्रपद कृष्ण द्वितीया की रात को होता है, इसमें प्रायः स्त्रियाँ रात भर कजली आदि गाया करती हैं

रत जगा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रत जगा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रात में जगने की क्रिया

रत जगा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रात को जागने का काम; अधिक जागने का काम

रत जगा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • रात्रि जागरण

रत जगा के ब्रज अर्थ

रतजगा

पुल्लिंग

  • किसी उत्सव या शुभ कार्य में सारी रात जागते रहने की क्रिया

रत जगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रात भर होने वाला आनंदोत्सव; उत्सव आदि के क्रम में रात का जागरण; विवाह में मरजाद की रात को होने वाला नाच-गाना या जलसा; रात में जागने के कारण हुई शिथिलता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा