रौद्र

रौद्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रौद्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • terrible, fearful, furious

रौद्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रुद्र संबंधी
  • अत्यंत उग्र और प्रचंड, भयंकर, डरावना
  • क्रोधपूर्ण या क्रोधसूचक, ग़ज़बनाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध, गुस्सा, रोष
  • काव्य के नौ रसों में से एक जिसमें क्रोधसूचक शब्दों और चेष्टाओं का वर्णन होता है
  • धूप, घाम
  • यमराज
  • ग्यारह मात्राओं के छंदों की संज्ञा जो सब मिलाकर 144 हो सकते हैं
  • साठ संवत्सरों में से 54 वाँ संवत्सर
  • एक प्रकार का अस्त्र
  • एक केतु जिसकी चोटी नुकीली और ताम्रपर्ण कही गई है

रौद्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रौद्र के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • रुद्र संबंधी; उग्र , प्रचंड ; भयंकर ; क्रुद्ध
  • दे० 'रोष' ; धूमधाम ; यमराज ; अस्त्र विशेष

रौद्र के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रचण्ड, आतङ्ककारी, प्रलय मचओनिहार, संहारक

Adjective

  • furious, eerie, terrible, horrible, destructive.

रौद्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा