रवा

रवा के अर्थ :

रवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a particle, grain
  • crystal
  • filings
  • semolina

रवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज का बहुत छोटा टुकड़ा , कण , दाना , रेजा , जैसे,—चाँदी का रवा; मिस्त्री का रवा
  • सूजी
  • बारूद का दाना
  • घुँघरूओं में शब्द करने के लिये डालने के छरें

फ़ारसी ; विशेषण

  • उचित, ठीक, वाजिब
  • जो चल रहा हो, जारी, प्रचलित, प्रचलित, चलनसार

रवा से संबंधित मुहावरे

रवा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा दाना, टुकड़ा (आटे, शकर आदि का); (२) परवाह, फिक्र

रवा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाना, छोटा टुकड़ा

रवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कण , दाना ; सूजी

रवा के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • कण, छोटा-छोटा दाना; जेवर आदि पर बैठाने का कण या दाना; कच्चे गुड़ आदि के दाने, रावा,सुज्जी

रवा के मैथिली अर्थ

  • राबा, कण, जेना मिसरीक गोलामे, गहनाक गढ़निमे, गहनाक भीतर (बाजक लेल)

  • grain of stone/metal, crystal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा