रवक

रवक के अर्थ :

रवक के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एरंड या रेंड का वृक्ष, लगभग छः-सात हाथ ऊँचा एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकाला जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे मोती जो एक धरण (परिमाण) में ३० चढ़ते हों
  • तीस मोतियों का लच्छा जो तौल में बत्तीस रत्ती का हो

रवक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लपकना , उछलना , झपटना , दौड़ना , १. उमगना

पुल्लिंग

  • अंडी का पेड़ , रेंड का वृक्ष ; झपट , उछाल , लपकन

रवक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'रमक'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा