रवन्ना

रवन्ना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रवन्ना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पावती की पुर्जी; चालान; पर्ची जिसमें भेजी वस्तु आदि का लेखा हो

रवन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an invoice
  • a paper containing the details of goods despatched
  • passage permit

रवन्ना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नौकर जो स्त्रियों के काम काज करने वा सौदा सुलफ लाने को ड्योढ़ी पर रहता है, (मुसल॰)
  • वह कागज जिसपर रवाना किए हुए माल का व्योरा होता है
  • चुंगी आदि की वह रसीद या इसी प्रकार का कोई प्रमाणपत्र जो किसी जानेवाली चीज के साथ रहता है, राहदारी का परवाना
  • वह कागज जिसमें सूचना के लिए भेजी हुई चीजों की सूची, विवरण आदि लिखे रहते हैं
  • वह काग़ज़ जिसपर रवाना किए अथवा भेजे हुए माल का विवरण हो
  • रवाना किए हुए माल के साथ रहने वाली चुंगी की रसीद
  • किसी मार्ग विशेष से जाने का अनुमति पत्र

विशेषण

  • 'रवाना'

रवन्ना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुंगी आदि की वह रसीद जो किसी भेजी जाने वाली वस्तु के साथ रहती है। प्रमाण पत्र

रवन्ना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खरीदी वस्तु, बैल आदि की रसीद जिसे लेकर रवाना होने की आज्ञा मिले

रवन्ना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कागज जिस पर रवाना किये हुए माल का विवरण होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा