ravannaa meaning in magahi
रवन्ना के मगही अर्थ
संज्ञा
- पावती की पुर्जी; चालान; पर्ची जिसमें भेजी वस्तु आदि का लेखा हो
रवन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an invoice
- a paper containing the details of goods despatched
- passage permit
रवन्ना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह नौकर जो स्त्रियों के काम काज करने वा सौदा सुलफ लाने को ड्योढ़ी पर रहता है, (मुसल॰)
- वह कागज जिसपर रवाना किए हुए माल का व्योरा होता है
- चुंगी आदि की वह रसीद या इसी प्रकार का कोई प्रमाणपत्र जो किसी जानेवाली चीज के साथ रहता है, राहदारी का परवाना
- वह कागज जिसमें सूचना के लिए भेजी हुई चीजों की सूची, विवरण आदि लिखे रहते हैं
- वह काग़ज़ जिसपर रवाना किए अथवा भेजे हुए माल का विवरण हो
- रवाना किए हुए माल के साथ रहने वाली चुंगी की रसीद
- किसी मार्ग विशेष से जाने का अनुमति पत्र
विशेषण
- 'रवाना'
रवन्ना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुंगी आदि की वह रसीद जो किसी भेजी जाने वाली वस्तु के साथ रहती है। प्रमाण पत्र
रवन्ना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- खरीदी वस्तु, बैल आदि की रसीद जिसे लेकर रवाना होने की आज्ञा मिले
रवन्ना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह कागज जिस पर रवाना किये हुए माल का विवरण होता है
रवन्ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा