रवना

रवना के अर्थ :

रवना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • क्रीड़ा करना, रमण करना

    उदाहरण
    . जैसी रवै जयश्री करवालहि । ज्यों अलिनी जलजात रसालहिं ।

  • ध्वनि होना
  • किसी शब्द या नाम से पुकारा जाना
  • प्रसिद्ध होना

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • शब्द करना, बोलना
  • कौतुक या क्रीड़ा करना
  • शब्द होना, किसी शब्द या नाम से प्रसिद्ध होना; बोला या पुकारा जाना, अ० [सं० रमण] १. रमण करना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रावण

    उदाहरण
    . बहुतहिं असगढ़ कीन्हेस जोवना । अंत भई लंकापति रवना ।

रवना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • क्रीड़ा करना, शब्द करना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' रावण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा