रजामंदी

रजामंदी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - रजोबन्दी

रजामंदी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहमति, स्वीकृति, मेल-मिलाप का अनुबन्ध

रजामंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • will
  • consent, agreement

रजामंदी के हिंदी अर्थ

रज़ामंदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजी या सहमत होने का भाव, सहमति, स्वीकृति, जैसे,—जो काम होगा, वह आपकी रजामंदी से होगा
  • सहमत होने की क्रिया,अवस्था या भाव
  • रज़ामंद होने की अवस्था या भाव; राज़ी-ख़ुशी; सहमति
  • स्वीकृति; मंज़ूरी
  • राज़ी या सहमत होने की अवस्था या भाव, सहमति, इच्छा, रज़ामंदी, अंगीकार, मंज़ूरी, इजाज़त, स्वीकृति, राज़ी-ख़ुशी, सहमति, जब दो या दो से अधिक व्यक्ति एक ही अर्थ में एक-दूसरे से सहमत होते हैं, तो इसे रज़ामंदी कहा जाता है

रजामंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा