रज़ामंदी

रज़ामंदी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रज़ामंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • will
  • consent, agreement

रज़ामंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजी या सहमत होने का भाव, सहमति, स्वीकृति, जैसे,—जो काम होगा, वह आपकी रजामंदी से होगा
  • सहमत होने की क्रिया,अवस्था या भाव
  • रज़ामंद होने की अवस्था या भाव; राज़ी-ख़ुशी; सहमति
  • स्वीकृति; मंज़ूरी
  • राज़ी या सहमत होने की अवस्था या भाव, सहमति, इच्छा, रज़ामंदी, अंगीकार, मंज़ूरी, इजाज़त, स्वीकृति, राज़ी-ख़ुशी, सहमति, जब दो या दो से अधिक व्यक्ति एक ही अर्थ में एक-दूसरे से सहमत होते हैं, तो इसे रज़ामंदी कहा जाता है

रज़ामंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रज़ामंदी के कुमाउँनी अर्थ

रजामंदी, रजोबन्दी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहमति, स्वीकृति, मेल-मिलाप का अनुबन्ध

रज़ामंदी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा