ree.nukaa meaning in braj

रेणुका

रेणुका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रेणुका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'रेणु' ; परशुराम की माता का नाम ; सौहाद्रि पर्वत पर स्थित एक तोर्थ का नाम

रेणुका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू , रेत
  • रज , धूल
  • पृथ्वी , (डिं॰)
  • संभालू के बीज
  • सह्याद्रि पर्वत का एक तीर्थ
  • परशुराम की माता का नाम

    विशेष
    . रेणुका विदर्भराज की कन्या और जमदग्नि की पत्नी थी । एक बार ये गंगास्नान करने गई । वहा राजा चित्ररथ को स्त्रियों के साथ जलक्रीड़ा करते हुए देख रेणुका के मन में कुछ विकार पैदा हुआ । पर वह तुरंत घर लौट आई । जमदग्नि को उनके मनोविकार का पता लग गया, इससे वे बहुत क्रुद्ध हुए और अपने पुत्रों से उनका पध करने को कहा । और कोई पुत्र तो मातृहत्या करने को राजी न हुआ; परशुराम ने पिता की आज्ञा से माता का वध किया । जमदग्नि ने परशु- राम पर अत्यंत प्रसन्न होकर वर माँगने को कहा । परशुराम ने पहला वर यही माँगा कि माता फिर से जीवित हो जायँ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा