register meaning in Hindi
register के हिंदी अर्थ
- अँगरेजी ढंग की बही या किताब आदि जिसमें किसी मद का आय व्यय अथवा किसी विषय का विस्तृत विवरण, सिलसिलेवार या खानेवार, लिखा जाता हो
- सादे कागज की बही, पंजी।
- आवश्यक विवरण या आय-व्यय आदि लिखने की बही
- रजिस्टर
संज्ञा
- रजिस्टर, पंजी, बही
- तालिका, सूची
- ( वाद्य यंत्र में ) सरकन, पेंच
- स्वर-विस्तार, स्वर-स्तर
- ( print. ) मेल, संगति
- इंदराज
- नियामक
- -सूचक, दर्शक
- जोड़ दर्शी
- चित्र-पट्टिका, स्वर-स्थान, चिह्निका
सकर्मक क्रिया
- रजिस्टर में दर्ज करना या कराना, पंजीबद्ध करना या कराना, बही-खाते में चढ़ाना,इंदराज करना
- रजिस्ट्री करना या कराना
- बताना, दिखाना, सूचित करना
- अंकित करना
- व्यक्त करना, प्रकट करना
- (coll.) मन में रख लेना
- मिलान करना, एक-समान बनाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा