reh meaning in maithili
रेह के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- रेख, लकीर
- सिराउर, हल-रेखा
- ऊस
Noun
- line.
- furrow.
- alkali.
रेह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- saline or brackish soil, fossil alkali, fuller's earth (that abounds in certain soils as an efflorescence and renders them barren)
रेह के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खार मिली हुई वह मिट्टी जो ऊतर मैदानों में पाई जाती है, खार मिली धूल; क्षारीय भूमि
उदाहरण
. जावत खेह रेह दुनियाई । मेघ बूँद औ गगन तराई । . जँह जँह भूमि जरी भइ रेहू । बिरह के बाह भई जनु खेहू । -
'रेखा'
उदाहरण
. नव जल- धर तर चमकए रे जनि बीजुरि रेह ।
रेह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरेह के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खार मिली हुई मिट्टी जो उसर में पायी जाती है
रेह के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नमक और सोडा भरी मिट्टी जिससे कपड़ा साफ़ होता है
रेह के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- नोनी मिट्टी
रेह के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मैली धातु, सुनार
रेह के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
खार मिश्रित मिट्टी, शोरा मिट्टी ; रेखा
उदाहरण
. लस कसौटी में मनो तनक कनक की रेह । - रोहू मछली
रेह के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
क्षार मिट्टी जिसका उपयोग धोबी कपड़े की सफाई के लिए करते हैं;
उदाहरण
. रेह से कपड़ा धोवाई।
Noun, Feminine
- alkali-it is used by washer men to wash clothes clean.
रेह के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- क्षारयुक्त मिट्टी या खारी मिट्टी, मिट्टी की दीवाल में लगी नोनी; नोनिआह मिट्टी; किसी की उन्नति के प्रति जलन होने का भाव, जलन, डाह
रेह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा