रेह

रेह के अर्थ :

रेह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • saline or brackish soil, fossil alkali, fuller's earth (that abounds in certain soils as an efflorescence and renders them barren)

रेह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खार मिली हुई वह मिट्टी जो ऊतर मैदानों में पाई जाती है, खार मिली धूल; क्षारीय भूमि

    उदाहरण
    . जावत खेह रेह दुनियाई । मेघ बूँद औ गगन तराई । . जँह जँह भूमि जरी भइ रेहू । बिरह के बाह भई जनु खेहू ।

  • 'रेखा'

    उदाहरण
    . नव जल- धर तर चमकए रे जनि बीजुरि रेह ।

रेह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रेह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खार मिली हुई मिट्टी जो उसर में पायी जाती है

रेह के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमक और सोडा भरी मिट्टी जिससे कपड़ा साफ़ होता है

रेह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नोनी मिट्टी

रेह के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मैली धातु, सुनार

रेह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खार मिश्रित मिट्टी, शोरा मिट्टी ; रेखा

    उदाहरण
    . लस कसौटी में मनो तनक कनक की रेह ।

  • रोहू मछली

रेह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षार मिट्टी जिसका उपयोग धोबी कपड़े की सफाई के लिए करते हैं;

    उदाहरण
    . रेह से कपड़ा धोवाई।

Noun, Feminine

  • alkali-it is used by washer men to wash clothes clean.

रेह के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • क्षारयुक्त मिट्टी या खारी मिट्टी, मिट्टी की दीवाल में लगी नोनी; नोनिआह मिट्टी; किसी की उन्नति के प्रति जलन होने का भाव, जलन, डाह

रेह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रेख, लकीर
  • सिराउर, हल-रेखा
  • ऊस

Noun

  • line.
  • furrow.
  • alkali.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा