रेजी

रेजी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रेजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का बहुत छोटा टुकड़ा, सूक्ष्म खंड

    उदाहरण
    . रेजा रेजा करि तीपे नैनन की कोरन सों काकरेजा वारी सो करेजा काढ़ि लै गई । . परिघ, परशु, नेजे मेघनाद के जे भेजे, तिन्है कै कै रेजे रोजे महावीर भायो है ।

  • मजदूर लड़का जो बड़े राजगीरों के साथ काम करता है
  • अँगिया, सीनाबंद, (बुंदेलखंडी)
  • सुनारों का एक औजार जिसमें गला हुआ सोना या चाँदी डालकर पाँसे के आकार का बना लेते हैं, यह लोहे की बनी नाली के आकार का होता है, इसे 'परघनी' भी कहते हैं
  • नग, थान, अदद
  • महीन कपड़ा, महीन काम किया हुआ रेशमी वस्त्र आदि

    उदाहरण
    . ज्यों कोरी रेजा बुनै, नियरा आवै छोर ।

रेजी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रेजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक तेज़ छुरी

Noun

  • a sharp knife.

रेजी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा