rekhtaa meaning in hindi

रेखता

रेखता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रेखता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का गाना या गजल जिसका प्रचार अरबी फारसी मिली हिंदी में पहले पहल मुसल- मानों द्वारा हुआ था, इसी से उर्दू को बहुत दिनों तक लोग रेखता ही कहते थे

    उदाहरण
    . रेखते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो गालिब । कहते हैं अगले जमाने में कोई मीर भी था । . दिल किस तरह न खींचे अशआर रेखते के । बेहतर किया है मैंने इस एब को हुनर से ।

रेखता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राजा विशेष ; गज़ल के ढंग का गीत विशेष

रेखता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा