रेल

रेल के अर्थ :

रेल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहाव, धारा, अधिवक्ता, पटरी

रेल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहाव, धारा

    उदाहरण
    . भूषण भनत जाके एक एक शिखर ते केते धौं नदी नद की रेल उतरति है।

  • अधिक्य, भरमार

    उदाहरण
    . सधन कुंज में अमित केलि लखि तनु सुगंध की रेल।

  • current
  • abundance

रेल के अवधी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेलवे ट्रेन

रेल के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की शहतीर, सलाख जोड़ी हुई लाइन जो जमीन पर बिछी रहती है, लोहे की पटरी, जिस पर रेलगाड़ी चलती है 2. रेलगाड़ी के अर्थ में भी इस शब्द का प्रयोग होता है

रेल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की पटरी पर चलने वाली गाड़ी, रेलगाड़ी

Noun, Feminine

  • railway train.

रेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ट्रेन, रेलगाड़ी

रेल के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • अत्यधिक बहना; ढकेलना

पुल्लिंग

  • रेला , प्रवाह

    उदाहरण
    . आली जिहि ठीर कलि करते कमल नैन, तिहिं ठौर असुवन के रेल रेलियत है ।

रेल के मगही अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा

  • लोहे की पटरियों पर चलने वाली गाड़ी, रेलगाडी; रेल गाड़ियों के चलने के लिए लोहे की बिछी पटरी; (रेलना) पानी की धारा, बहाव; धक्का देने या ठेलने की क्रिया या भाव; मनुष्यों की भीड़ भाड़ (रेला)

रेल के मैथिली अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा

  • लोहाक पटरी पर चलनिहार एक गाड़ी

English ; Noun

  • railway train.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा