रेला

रेला के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

रेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्के के बल आगे बढ़ती हुई भीड़, भीड़ के द्वारा लगने वाला धक्का

रेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rush, push
  • thrust
  • a huge wave, influx, flood

रेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तबले पर महीन और सुंदर बोलों को बजाने की रीति
  • जाल का प्रवाह, बहाव, तोड़
  • समूह में चढ़ाई, धावा, दौड़
  • धक्कमधक्का
  • अधिकता, बहुतायत
  • पंक्ति, समूह

रेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का, मुक्का पंक्ति, समूह, भीड़, अधिकायत

रेला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहते पानी की मोटी धार, बहुतायत रूप में पानी का बहाव

रेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जल का तेज प्रवाह ; आधिक्य ; समूह ; धक्कमधक्का

    उदाहरण
    . ऊधौ प्रजदेस में अपेल रेल रेला है ।

  • चढ़ाई , धावा

रेला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सेना या समूह द्वारा चढ़ाई, धावा, हूह; धक्का, रेलपेल; धारा का बहाव, होड़, बहुतायत, अधिकता

रेला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा