रेलना

रेलना के अर्थ :

रेलना के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; सकर्मक क्रिया

  • आगे की ओर झोंकना, ढकेलना, धक्का देना, दबाव से आगे बढ़ाना

    उदाहरण
    . एक द्विज छुधित घुस्यो तँह पेली। सिपाही ता कहँ रेली।

  • अधिक भोजन करना, ठूँस-ठूँसकर खाना

    उदाहरण
    . फूले बर वसंत बन बन से कहुँ मालती नवेली। तापै मदमाते से मचुकर गूँजत मधुरस रेली ।

  • प्रबल प्रवाह का किसी को अपने साथ बहा ले जाना

अकर्मक क्रिया

  • ठसा-ठस भरा होना, अधिक होना

    उदाहरण
    . फूली माधवी मालती रेलि। फूले ही मधुप करत है केलि।

रेलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • आगे की ओर झोंकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा