renii meaning in hindi

रेनी

रेनी के अर्थ :

रेनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु जिससे रंग निकलता हो

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अलगनी जिसपर रँगरेंज लोग कपड़ा रँगकर सूखने को डालते हैं
  • वह अलगनी जिसपर रंगरेज लोग रंगे हुए कपड़ों को सुखाते हैं

    उदाहरण
    . रंगरेज रंगे हुए कपड़े को सूखने के लिए रेनी पर डाल रहा है ।

  • वस्तु जिससे रंग निकलता हो, रंग देने वाली वस्तु, स्त्री० [हिं० रेचा लटकाना] (रंगरेजों की) अलगनी

रेनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु जिससे रंग निकलता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा