resham meaning in kumaoni
रेशम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मजबूत और चमकीला रेशा, रेशम का सूत, रेशम का कपड़ा; चीनांशुक
रेशम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- silk
रेशम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का महीन चमकीला और दृढ़ तंतु या रेशा जिससे कपड़े बुने जाते हैं , यह तंतु कोश में रहनेवाले एक प्रकार के कीड़े तैयार करते हैं
विशेष
. रेशम के कीड़े पिल्लू कहलाते हैं और बहुत तरह के होते हैं: जैसे,—विलायती, मदरासी या कनारी, चीनी, अराकानी, आसामी, इत्यादि । चीनी, बूलू और बड़े पिल्लू का रेशम सबसे अच्छा होता है । ये कीड़े तितली की जाति के हैं । इनके कई कार्याकल्प होते हैं । अंडा फूटने पर ये बड़े पिल्लू के आकार में होते हैं और रेंगते हैं । इस अवस्था में ये पंत्तियाँ बहुत खाते हैं । शहतूत की पत्ती इनका सबसे अच्छा भोजन है । ये पिल्लू बढ़कर एक प्रकार का कोश बनाकर उसके भीतर हो जाते हैं । उस समय इन्हें कोया कहते हैं । कोश के भीतर ही यह कीड़ा वह तंतु निकालता है, जिसे रेशम कहते हैं । कोश के भीतर रहने की अवधि जब पूरी हो जाती है, तब कीड़ा रेशम को काटता हुआ निकलकर उड़ जाता है । इससे कीड़े पालनेवाले निकलने के पहले ही कोयों को गरम पानी में डालकर कीड़ों को मार डालते हैं और तब ऊपर का रेशम निकालते हैं ।उदाहरण
. यह रेशम से बना हुआ कपड़ा है । - रेशम का सूत
- रेशा वा बुना हुआ वस्त्र
रेशम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरेशम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरेशम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा