रेत

रेत के अर्थ :

रेत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बालू; बालू रेत(गीतों में)

रेत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sand

रेत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर की वह धातु जिससे उसमें बल, तेज और कान्ति आती है और सन्तान उत्पन्न होती है, वीर्य, शुक्र
  • पारा, पारद
  • जल
  • प्रवाह, बहाव, धारा
  • पाप

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का वह बहुत ही महीन चूर्ण जो वर्षा के जल के साथ आकर नदियों के किनारे जम जाता या ऊसर ज़मीनों और रेगिस्तानों में भरा हुआ मिलता है, बालू, रेत
  • बलुआ मैदान, मरु-भूमि

    उदाहरण
    . जै जै जानकीस जै जै लपन कपीस कहि कूदैं कपि कौतुकी नचत रेत रेत हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहार का वह औजार जिससे वह लोहे को रतता है, रेती

रेत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रेत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का जोरदार प्रवाह, बालू, मरूस्थ

रेत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू

रेत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेत, बालू, बलुई भूमि

रेत के गढ़वाली अर्थ

रेतु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू; वीर्य

Noun, Feminine

  • sand,semen.

रेत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू

रेत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'रेणु' ; वीर्य , शुक्र ; पारा ; जल

    उदाहरण
    . कूदै कपि कौतुकी, नचत रेत रेत है ।

  • रेगिस्तान

रेत के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बालू; बालू का मैदान, मरुभूमि; बलुआही मिट्टी; स्याही आदि सुखाने का महीन बालू; पानी की धारा के साथ बहकर आने वाली मिट्टी; (रेतना) रेतने की क्रिया या भाव; रगड़कर छोटे कण गिराना या काटना; पानी का तेज बहाव; पानी की धारा

रेत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रवाह, जलधाराक वेग

Noun

  • thrust/current of stream, torrent.

रेत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालू, सिकता, सोने का कण

अन्य भारतीय भाषाओं में रेत के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रेत - ਰੇਤ

गुजराती अर्थ :

रेती - રેતી

उर्दू अर्थ :

रेत - ریت

कोंकणी अर्थ :

रेंव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा