रेती

रेती के अर्थ :

रेती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a file
  • sand

रेती के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदी या समुद्र के किनारें पड़ी हुई बलुई जमीन, बालू का मैदान जो नदी या समुद्र के किनारे हो, बलुवा किनारा

    उदाहरण
    . खेलत रही सहेली सेंती । पाट जाइ लागा तेहि रेती ।

  • एक प्रकार का औज़ार जिससे किसी वस्तु पर रगड़ने से उसके महीन कण कटकर गिरते हैं और जिससे धारदार औज़ारों की धार तेज़ की जाती है

    विशेष
    . यह लोहे का एक मोटा फल होता है जिसपर खुरदरे दाने से उभरे रहते हैं और जिसे किसी वस्तु पर रगड़ने से उसके महीन कण छूटकर गिरते हैं । इससे सतह चिकनी और बराबर करते हैं ।

    उदाहरण
    . वह रेती से गँडासे को रगड़ रहा है ।

  • नदी की धारा के बीचोबीच टापू की तरह की बलुई जमीन जो पानी घटने पर निकल आती है, नदी का द्वीप, जैसे,—गंगा जी में इस साल रेती पड़ जाने से दो धाराएँ हो गई हैं, क्रि॰ प्र॰—पड़ना

रेती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहा पर धार चढ़ाने एक अस्त्र नदी या समुद्र के किनारे की बलुई भूमि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहा पर धार चढ़ाने वाला एक अस्त्र, नदी या समुद्र के किनारे की बलुई भूमि

रेती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का एक औजार. 2. बिखरा हुआ रेत

रेती के गढ़वाली अर्थ

रेति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी उपकरण को रगड़ने या उसकी धार तेज करने या रेतने के लिए प्रयुक्त एक लोहे का उपकरण

Noun, Feminine

  • a file, an iron instrument for sharpening the blade of some instrument & making surface smooth.

रेती के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • काटने रगड़ने वाला लोहे का औज़ार

रेती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लुहार का लोहे का बना औजार जिससे लोहा रेता जाता है ; दे० 'रेणु' ; नदी या समुद्र के बीच बना टापू

    उदाहरण
    . सिंधु माँझ रेती पर, सेम विष परिहर, हर परिहरै देह सेल की सुतई री ।

रेती के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • रेतने का औजार; लोहा या लोहा का औजार तेज करने का एक साधन
  • नदी आदि के किनारे की बालू या मिट्टी से पटी जमीन; नदी के किनारे की रेतीली भूमि, रेत, बालू

रेती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रेतबाक ओज़ार

Noun

  • smith's file.

रेती के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बालू सिकता, क्रि. रहती, निवास करती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा