रेतना

रेतना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रेतना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रेती के द्वारा किसी वस्तु को रगड़कर उसमें से छोटे-छोटे कण गिराना जिससे वह चिकनी या आकार में कम हो जाय, रेतने वाले औज़ार की धार से रगड़ना, रंदे या रेगमाल से साफ़ करके समतल करना, घिसना, चिकना करना
  • किसी वस्तु को काटने के लिए औज़ार की धार रगड़ना
  • औज़ार से रगड़कर काटना, धीरे-धीरे काटना, जैसे—गला रेतना

    उदाहरण
    . जाको नाम रेत सो रेतत रेतन के वन को । . भूला सो भूला बहुरि कै चेतु । शब्द छुरी संशय को रेतु । . लियो छुड़ाइ चले कर मींजत पीसत दाँत गए रिस रेते ।

रेतना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • stab or knife or dagger
  • paying the sarangi or other musical instrument of the same type (which is played with gaz)
  • (to flatten) rubbing with a sandbar, , rubbing with the blade of sandbar

रेतना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रेती के द्वारा किसी वस्तु को रगड़कर धार बनाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा