revand meaning in hindi

रेवंद

  • स्रोत - फ़ारसी

रेवंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पहाड़ी पेड़ जो हिमालय पर ग्यारह बारह हजार फुट की ऊँचाई पर होता है

    विशेष
    . काश्मीर, नैपाल, भूटान और सिक्किम के पहाड़ों में यह जंगली पेड़ पाया जाता है । इसकी उत्तम जाति तिब्वत के दक्षिणपूर्व भागों और चीन के उत्तरपश्चिम भागों में होती है और रेवंद चीनी कहलाती है । हिंदुस्तानी रेवंद वैसी अच्छी नहीं होती । उसमें महक भी वैसी नहीं होती जैसी कि चीनी की होती है । बाजारों में इसकी सूखी जड़ और लकड़ी रेवंद चीनी के नाम से बिकती है और ओषधि के काम में आती है । इसमें क्राइसोफानिक एसिड होता है, जिससे इसका रंग पीला होता है । क्राइसोफानिक एसिड दाद की बहुत अच्छी दवा है । रेवंद चीनी रेचक होती है और पेट के दर्द को दूर करती है । यह पौष्टिक भी मानी जाती है।

    उदाहरण
    . रेवंद की पत्तियाँ जहरीली होती हैं ।

रेवंद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा