revat meaning in braj

रेवत

रेवत के अर्थ :

रेवत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जंभीरी नीबू ; बलराम जो के ससुर का नाम

रेवत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंबोरी नीबू
  • आरग्वध वृक्ष , अमल- तास
  • एक राजा जिसकी कन्या रेवती बलराम जी को ब्याही थी

    विशेष
    . देवी भागवत के अनुसार यह आनर्त्त का पुत्र और शर्याति का पौत्र था । ब्रह्मा के कहने से इसने अपनी कन्या रेवती बलराम को ब्याही थी ।

  • बलराम के ससुर

    उदाहरण
    . रेवत का वर्णन पुराणों में मिलता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'रैवंता'

    उदाहरण
    . आया अवधेसर सुणे सहोदर, भडा परसपर अंक भरे । रेवत गज राजा सुभट समाजा, कर रथ साजा त्यार करे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा