रेवड़ी

रेवड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

रेवड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शक्कर तथा तिल की बनी एक मिठाई; आँच पर औंटकर तैयार किया गया लच्छेदार दूध, रावड़ी

रेवड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of crisp sweetmeat (prepared from solidified sugar covered with sesamum seeds)

रेवड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पगी हुई चीनी या गुड़ की छोटी टिकिया जिसपर सफेद तिल चिपकाया रहता है

रेवड़ी के अंगिका अर्थ

रेवड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मिठाई

रेवड़ी के ब्रज अर्थ

रेवड़ी

स्त्रीलिंग

  • मिठाई विशेष जो तिल को बनी होती है

रेवड़ी के मालवी अर्थ

रेवड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सिरनी, फली बीज अथवा तिल्ली पर शकर चढ़ाकर बनाई गई मिठाई।

रेवड़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा