रिआयत

रिआयत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

रिआयत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • concession
  • favour

रिआयत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अनुग्रहपूर्ण व्यवहार जो साधारण नियमों का ध्यान छोड़कर किया जाय, कोमल और दयापूर्ण व्यवहार, नरमी, जैसे,—गरीबों के साथ रिआयत होनी चाहिए
  • न्यूनता, कमी, छूट, जैसे,—दाम में कुछ रिआयत कीजिए, (ख) अब बीमारी में कुछ रिआयत है
  • खयाल, ध्यान, विचार, जैसे,—इस दवा में बुखार की भी रिआयत रखी है, क्रि॰ प्र॰—करना, —रखना, —होना

रिआयत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रिआयत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृपा, दया, कृपापूर्ण बरताव, लिहाज

Noun, Feminine

  • concession.

रिआयत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सुविधा; छूट दर में कमी करना या घटाना; सरल व्यवहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा