रीत

रीत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see रीति

रीत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'रीति'

    उदाहरण
    . सखीन सो सीखै सोहाग की रीतहि ।

रीत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रीत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चलन, व्यवहार, सदियों से चली आ रही प्रथा

रीत के अवधी अर्थ

  • तरीक़ा

रीत के कन्नौजी अर्थ

रीति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढँग, ढब, प्रकार, तरीका. 2. रिवाज, चलन, परिपाटी, परम्परा. 3. नियम कायदा

रीत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रीति, प्रणाली, रिवाज, प्रथा, ढंग, तरीका; 'रीतै-तीथ करण'-मृत्यु होने पर प्रथा के अनुसार संस्कार करना

रीत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रथा, रस्म, परम्परा, तौर, तरीका, ढंग, नियम, कायदा

Noun, Feminine

  • custom, practice; tradition, manners, order, regulation, usage.

रीत के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बिना बच्चे की गाय-भैंस, खाली एवं रिक्त

रीत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रीति-रिवाज, चलन

रीत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रीति, पद्धति, नैतिकता, सम्मत चलन की टूटदार,

रीत के ब्रज अर्थ

रीति

स्त्रीलिंग

  • ढंग । ढब ।; प्रकार ; नियम ; रस्म ; गति ; स्वभाव ; स्तुति , प्रशंसा, ८. साहित्य में किसी विषय के वर्णन में वर्गों की एक ऐसी योजना जिससे उसमें ओज, प्रसाद और माधुर्य पैदा हो, ९. पीतल , १०. लोहे का मैल , ११. जले हुये सुवर्ण का मैल १२.

रीत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रथा, रिवाज, चलन; ढंग, प्रकार, तौरतरीका, युक्ति; सत्य, होनहार

रीत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • रीतिरिवाज, नियम, रीति नीति, परिपाटी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा