रिन

रिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी से सूद आदि पर लिया गया धन, उधार या पैंचा ली गई राशि: अंकगणित में घटाव की क्रिया; उपकार, आभार

रिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a debt
  • loan
  • minus

रिन के हिंदी अर्थ

ऋण, ऋन, रिण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी से कुछ समय के लिये कुछ द्रव्य लेना , ब्याज पर मिला हुआ धन, कर्ज़; उधार; उधारी; देनदारी

    उदाहरण
    . पाही खेती, लगनवट, ऋन कुब्याज, मग खेत। बैर बड़े सौं आपने किए पाँच दुःख हेत।

  • किसी उपकार के बदले में किसी के प्रति आवश्यक या कर्यव्य रूप से किया जानेवाला कार्य , वह कार्य जिसका दायित्व किसी पर हो
  • किसी का किया हुआ उपकार या एहसान
  • घटाने या बाकी निकालने का चिह्नन (—) (गणित)
  • किला, दुर्ग
  • भूमि, जमीन
  • पानी, जल
  • एक व्यक्ति या संस्था द्वारा दूसरे व्यक्ति या संस्था को दी जाने वाली सेवा

    उदाहरण
    . हिंदू धर्म के अनुसार मातृ-ऋण, पितृ-ऋण, गुरु-ऋण तथा देव-ऋण ये चार मुख्य ऋण हैं ।

  • कहीं से या किसी से ब्याज सहित या बिना ब्याज के वापस करने की बोली पर लिया हुआ धन आदि

    उदाहरण
    . उसने घर बनाने के लिए बैंक से ऋण लिया ।

  • गणित में घटाने का चिह्न

    उदाहरण
    . शून्य से कम संख्या को ऋण से दर्शाते हैं, जैसे -१५ ।

  • किसी से ब्याज पर लिया गया धन
  • कृतज्ञता; अहसान या उपकार
  • देय

विशेषण

  • खाते, गणित आदि में जो ऋण के पक्ष का हो
  • ऋण पक्ष से संबंध रखने वाला

रिन से संबंधित मुहावरे

  • ऋण उतरना

    कर्ज अदा होना

  • ऋण चढ़ना

    कर्ज होना , जैसे,—उनके ऊपर बहुत ऋण चढ़ गया है ऋण

  • ऋण पटाना

    धीरे-धीरे उधार लिया हुआ रुपया चुकता करना, धीरे-धीरे क़र्ज़ का रुपया अदा होना

  • ऋण मढ़ना

    ऋण चढ़ाना , देनदार बनाना , जैसे,—'वह हमारे ऊपर ऋण मढ़कर गया है '

रिन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • क़र्ज

रिन के कन्नौजी अर्थ

ऋण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋण, कर्ज, उधार ली हुई रकम. 2. एहसान का बोझ. 3. देव, पितृ आदि की कृपा के बदले की जाने वाली सेवा

रिन के कुमाउँनी अर्थ

ऋण, रिण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़र्ज़, रींण भी प्रयुक्त

रिन के गढ़वाली अर्थ

रिण, ऋण

Noun, Masculine

  • loan, debt, credit an obligation

रिन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्ज, ऋण, ऋण का चिन्ह (-), नकारात्मक संकेत

रिन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कर्ज, ऋण

रिन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे से लिया हुआ उधार, ऋण, कर्ज, देनदारी

    उदाहरण
    . उदा. रिन चड़बो-कर्ज होना।

रिन के ब्रज अर्थ

ऋण, ऋन

पुल्लिंग

  • कर्ज, उधार

    उदाहरण
    . सबै कुर मोसौं ऋन चाहत कही कहा तिन दीजै। . हुव जो हरता रिन को तरु भूषन दानि बड़ी सिरजा छित है।

रिन के मैथिली अर्थ

ऋण

संज्ञा

  • करजा, उधार, पैंच, ऋण, क़र्ज़

Noun

  • debt, loan.

अन्य भारतीय भाषाओं में ऋण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

करजा - ਕਰਜਾ

अहसान - ਅਹਸਾਨ

घटाअ - ਘਟਾਅ

गुजराती अर्थ :

ऋण - ઋણ

देवुं - દેવું

अहेसान - અહેસાન

बादबाकीनुं चिह्न (-) - બાદબાકીનું ચિહ્ન (-)

उर्दू अर्थ :

क़र्ज़ - قرض

उधार - ادھار

एहसान - احسان

नफ़ी (का निशान) - نفی (کا نشان)

कोंकणी अर्थ :

उधार

उपकार

उणोकरुन

वजा चिह्न (-)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा