रिस

रिस के अर्थ :

  • अथवा - रिसि

रिस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध, गुस्सा

    उदाहरण
    . रिस हुइ जइअउ तउ का करिअउ, मोइ बँगला सइ दिअउ निकारि. (आ०) ~रिसि हुइ जइअउ तउ का करिअउ, मोइ बँगला सइ दिअउ निकारि. (आ०)

रिस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध , गुस्सा , कोप , नाराजगी

    उदाहरण
    . महाप्रभु कृपाकरन रघुनंदन रिस न गहै पल आधु । . सुनि सुदान राजै रिस मानी । . जात पुकारत आरत बानी । देखि दुशासन अति रिस मानी ।

रिस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रिस से संबंधित मुहावरे

रिस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध, रोश

रिस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीतर ही भीतर पैदा होने वाला क्रोध जो उग्र न हो

रिस के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • क्रोध , कोप , गुस्सा , अप्रसन्नता , नाराजगी

    उदाहरण
    . यह सुनि बूझें लोग लुगाई, घर भूले के कहुँ रिस गई ।

  • रिसाये हुये से

    उदाहरण
    . देखि खिसौंहें पिय नयन, किए रिसोहैं नैन ।

  • ऋषि

    उदाहरण
    . भूषन तन चाहे सदा, मृदु सुख रिस अरु नैन ।

रिस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • क्रोध, गुस्सा, खीस; रोष; रिसने या री छनकर बाहर निकल जाने का भाव

  • रिस

रिस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तामस

  • तमसाएब

Noun

  • anger.

  • be angry.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा