ऋतुमती

ऋतुमती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऋतुमती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मासिक धर्म में

Noun, Feminine

  • a woman during the menstruation.

ऋतुमती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Feminine

  • a woman in her menses

ऋतुमती के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • रजस्वला , पुष्यवती , मासिक- धर्म—युक्ता

    विशेष
    . धर्मशास्त्र और आयुर्वेद के अनुसार रजोदर्शन के उपरांत तीन दिन तक स्त्री को ब्रह्मचर्यपूर्वक रखना चाहिए, पति का मुख न देखना चाहिए चटाई इत्यादि पर सोना चाहिए, हाथ पर अथवा कटोरे या दोने में खाना चाहिए, आंसू न गिराना चाहिए, नाखून न कटाना चाहिए, तेल, उबटन और काजल न लगाना चाहिए, दिन को सोना न चाहिए, बहुत भारी शब्द न सुनना चाहिए, हँसना और बहुत बोलना भी न चाहिए । चौथे दिन स्नान करके सुंदर वस्त्र और आभूषण धारण करना और पति का मुख देखकर सब व्यवहार करना चाहिए । २

  • (स्त्री) जिसका ऋतुकाल हो , जिस (स्त्री) के रजोदर्शन के उपरांत के १६ दिन न बीते हों और गर्भाधान के योग्य हो
  • जिसका रज प्रवाहित होता हो
  • रजस्वला; पुष्पवती; जिस स्त्री का मासिकधर्म आरंभ हो गया हो
  • गर्भधारण के योग्य

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जिसका रज प्रवाहित होता हो
  • वह स्त्री जिसके रजोदर्शन के उपरांत १६ दिन न बीते हों और फलतः जो गर्भ-धारण के योग्य हो
  • स्त्री, जिसे मासिक धर्म हुआ हो, रजस्वला

ऋतुमती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऋतुमती के ब्रज अर्थ

रितुमती

स्त्रीलिंग

  • रजस्वला स्त्री

ऋतुमती के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • रजस्वला

Adjective

  • (woman) in her monthly course.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा