रोब

रोब के अर्थ :

रोब के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़प्पन की धाक , आतंक , प्रभाव , दबदबा , तेज , प्रताप

रोब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोब से संबंधित मुहावरे

  • रोब जमाना

    अपनी ताक़त दिखाकर किसी के मन में भय पैदा करना, बड़प्पन की धाक पैदा करना, आतंक उत्पन्न करना

  • रोब दिखलाना

    बड़प्पन का प्रभाव डालना, आतंक उत्पन्न करने वाली चेष्टा प्रकट करना

  • रोब मिट्टी में मिलना

    बड़प्पन की धाक न रह जाना, प्रभाव नष्ट होना

  • रोब में आना

    आतंक के कारण कोई ऐसी बात कर डालना जो यों न की जाती हो, दबदबे में पड़ जाना, बड़प्पन की चेष्टा देख प्रभावित होना

रोब के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आतंक

रोब के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'रुआब'

रोब के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दबदबा; आतंक, धौंस; धाक, दे. 'रोआब'

रोब के मैथिली अर्थ

  • दे. रोआब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा