रोचन

रोचन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोचन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अच्छा लगनेवाला, रुचनेवाला, रोचक
  • शोभा देने वाला
  • जो रोचकता से भरा हुआ हो
  • दीप्तिमान्, शोभा देनेवाला
  • जिससे प्रेम हो या जो प्यारा हो
  • प्रिय लगनेवाला
  • जो रक्त वर्ण का हो
  • लाल

    उदाहरण
    . बारि भरित भए वारिद रोचन ।

  • अच्छा या प्रिय लगनेवाला, रुचनेवाला, रोचक
  • दीप्तिमान, चमकीला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुट शाल्मलि, काला सेमर
  • कांपिल्ल, कमीला
  • श्वेत शिग्रु, सफेद सहिंजन
  • पलांडु, प्याज
  • आरग्वध, अमलतास
  • करंज, करंजुवा, कंजा
  • पुराणों में वर्णित एक पर्वत

    उदाहरण
    . रोचन का उल्लेख मार्कण्डेय पुराण में मिलता है ।

  • अंकोट, ढेरा
  • दाड़िम, अनार
  • हरिवंश पुराण के अनुसार रोगों के अधिष्ठाता एक प्रकार के देवता,
  • स्वारोचिष् मान्वतर के इंद्र
  • हरिवंश पुराण के अनुसार एक प्रकार के देवता जो रोगों के अधिष्ठाता हैं

    उदाहरण
    . यदि रोगमुक्त रहना है तो रोचन की पूजा करें ।

  • एक तरह का गोल फल जिसके दाने लाल, गुलाबी या सफेद होते हैं
  • मार्कडेय पुराण में वर्णित एक पर्वत का नाम
  • कामदेव के पाँच वाणों में से एक
  • एक पीला सुगन्धित द्रव्य जो गौ के पित्ताशय में से निकलता है
  • रोली, रोचना
  • एक कँटीली झाड़ी जिसकी फलियाँ औषधि के काम आती हैं
  • गोरोचन
  • एक वृक्ष जिसके फल खाये जाते हैं
  • गोल गांठ के आकार का एक कंद जिसकी गंध उग्र होती है

रोचन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चंदन , केसर

    उदाहरण
    . मिलि रिस रुचि लोचन भए रोचन चितवत चित्र पराई ओर ।

  • रोली

    उदाहरण
    . रोचत रंग सुरंग अनुरागे जाये नयन ।

  • लाल

    उदाहरण
    . –भए दृग रोचन रंग बिसेखि, कपी सुमुखी तिय को मुख देखि ।

रोचन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक पीरा रङ्ग जकर तिलक कएल जाइत छल, दे. गोरोचन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा