रोड़ी

रोड़ी के अर्थ :

रोड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईंट या पत्थर की गिट्टियाँ अथवा छोटी टुकड़ियाँ जो सड़क बनाने तथा अन्य निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होती हैं

रोड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rubble

रोड़ी के कन्नौजी अर्थ

रोरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईंट-पत्थर की गिट्टियाँ

रोड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा रोड़ा, रोड़ा के छोटे टुकड़े
  • चूना तथा हल्दी का चूर्ण या खड़िया जिससे तिलक लगाते हैं, रोरी, रोली

रोड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गिट्टी
  • एक लाल रङ्गक बुकनी

Noun

  • grit.
  • a red powder, mixture of rice, turmeric and alum with acid. Cf अबीर।

रोड़ी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घूरा, वह स्थान जहाँ पशुओं का मलमूत्र व कचरा कूटा एकत्र किया जाता है, खाद का गड्ढा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा