रोहन

रोहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोहन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सत्ताइस नक्षत्रों में चौथा नक्षत्र, यह जेठ-आसाढ़ में भुगतता है और कृषि कर्म के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है; (रोहण) पहाड़ आदि की चढ़ाई उपर उठने या बढ़ने की क्रिया

रोहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • climbing, ascending, mounting
  • a kind of tree
  • to climb, to ride
  • oil

रोहन के हिंदी अर्थ

रोहण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चढ़ना, चढ़ाई
  • ऊपर को बढ़ना
  • (पौधे का) उगना, जमना, अंकुरित होना
  • शुक्र, वीर्य
  • एक राजा का नाम
  • विदुराद्रि पर्वत, राहग पर्वत
  • ऊपर की ओर अग्रसर होना या बढ़ना
  • सवार होना
  • किसी पर चढ़ना
  • बीज आदि का उगना; अंकुरित होना
  • ऊपर की ओर बढना
  • किसी पर चढना
  • एक तरह का वृक्ष
  • एक प्रकार का पेड़ जिसे सूहन और सूभी भी कहते हैं

    विशेष
    . यह बहुत बड़ा होता है और दक्षिण तथा मध्यभारत के जंगलों में बहुत होता है। इसकी लकड़ी मकानों में लगती है और मेज, कुरसी आदि सजावट के समान बनाने के काम में आती है। हीर की लकड़ी बहुत कड़ी, मजबुत, टिकाऊ, चिकनी तथा ललाई लिए काले रंग की होती है। शिशिर में यह पेड़ पत्ते झाड़ता है।

रोहन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोहन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नक्ष राहन

रोहन के ब्रज अर्थ

रोहण

पुल्लिंग

  • चढ़ाई ; अंकुराने की क्रिया ; एक राज्य का नाम ; विदुराद्रि पर्वत ; रोहण पर्वत

रोहन के मैथिली अर्थ

रोहण

संज्ञा

  • चढ़नाइ

Noun

  • riding, ascending.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा