रोहिणी

रोहिणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोहिणी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सताईस नक्षत्रों में चौथा नक्षत्र

Noun, Feminine

  • the fourth of the twenty seven planets.

रोहिणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय
  • तड़ित्, बिजली,
  • कटुंभरा, कटुका, तिक्ता, कुष्टकी
  • करंज, कंजा
  • रीठा
  • महाश्वेता, सफेद कीवाठाठी
  • लोहिता, रक्तपुनर्नवा, लाल गदहपुरना
  • जैनों की विद्यादेवी
  • काशमरी, कंभारी, गभारी,
  • छोटी लंबी पीली हड़ जो गोल न हो, (इसे 'व्रणरोपिणी' भी कहते है)
  • धैवत स्वर की तीन श्रुतियों में दुसरी श्रुति
  • रोहु की तरह एक मछली जिसमें काट कम होते है
  • मंजिष्ठा, मजीठ
  • वसुदेव की स्त्री रोहिणी जो बलराम की माता थी
  • नौ वर्ष की कन्या की संज्ञा, (स्मृति)
  • पाँच वर्ष की कुमारी
  • सत्ताईस नक्षत्रों में से चौथा नक्षत्र जो पाँच तारों से मिलकर बना हुआ और रथ की आकृति का माना गया है, पुराण के अनुसार यह दक्ष की कन्याओं में से है और चंद्रमा की स्त्री है
  • ब्राह्मी बूटी
  • गले का एक रोग,
  • त्वचा की छठी परत

रोहिणी के ब्रज अर्थ

  • बिजली; चौथा नक्षत्र; पांच वर्ष की कुमारी कन्या; नौ वर्ष को कन्या ; गले का रोग विशेष ; ब्राह्मी बूटी; त्वचा की छठी पर्त या तह , ८. वसुदेव की स्त्री , बलराम की माँ

रोहिणी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारिम नक्षत्र

Noun

  • fourth constellation comprising Aldebaran and four other stars in Taurus. See T.III.

रोहिणी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नक्षत्र, बलराम की माता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा