रोक

रोक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोक के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नकद, रूपया-पैसा

रोक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a ban, restriction, check
  • prevention
  • stay, scotch, hedge
  • hindrance
  • barrier

रोक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी स्थिति जिससे चल या बढ़ न सके , गति में बाधा , अटकाव , छेक , अड़चन; रुकावट, अवरोध , जैसे,— इसी बगीचे से होकर गाएँ जाती है, उनको रोक उनको रोक के लिये दीवार उठानी चाहिए
  • मनाही , निषेध , मुमानियत
  • किसी कार्य में प्रतिबंध , काम में बाधा, प्रतिबंध; बंदिश
  • वह वस्तु जिससे आगे बढ़ना या चलना रुक जाय , रोकनेवाली कोई वस्तु , जैसे,—ऐसी कोई रोक खड़ी करो जिससे वे इधर न आने पावें
  • दहेज , तिलक

    उदाहरण
    . एक ठौर ब्याह ठीक भी हुआ हे, तो वह पाँच भी रोक माँगते हैं । इसी से कुछ अटक है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नकद रुपया, रोकड़

    उदाहरण
    . धावन तहाँ पठावहु देहिं लाख दस रोक ।

  • नगद व्यवहार या सौदा
  • दीप्ति
  • छिद्र
  • नौका
  • कंप, कँपकँपी

रोक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाधा, अटकाव, निशेध, मनाही

रोक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रुकावट

रोक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नकद रुपया, रोकड़
  • रुकाव, अटकाव, छंद

रोक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाधा, अवरोध

Noun, Feminine

  • obstruction,hurdle.

रोक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रूकावट बाधा टिकोना ( रोक-टोक श.यु. में प्रयुक्त)

रोक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • जाने न देना आगे बढ़ने न देना ; मना करना, ३ बढ़ती हुई सेना का सामना करना; वश में रखना; ओढ़ लेना, ऊपर लेना

पुल्लिंग

  • अटकाव , अवरोध , प्रतिबंध ; नकद सौदा ; नौका ; छिद्र , छेद , सूराख

रोक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • नगद

संज्ञा

  • अवरोध, वर्जन, मनाही, प्रतिबन्ध

Noun, Obsolete

  • ready money, cash. See रोकब।

Noun

  • obstruction, ban, prohibition.

अन्य भारतीय भाषाओं में रोक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रोक - ਰੋਕ

गुजराती अर्थ :

रोक - રોક

उर्दू अर्थ :

रोक - روک

कोंकणी अर्थ :

प्रतिबंध

आडखळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा