roknaa meaning in hindi

रोकना

  • स्रोत - हिंदी

रोकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • गति का अवरोध करना , चलते हुए को थामना , चलने या बढने न देना , जैसे,—गाड़ी रोकना, पानी की धार रोकना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • जाने न देना , कहीं जाने से मना करना
  • किसी क्रिया या व्यापार को स्थगित करना , किसी चली आती हुई बात को बंद करना , जारी न रखना
  • मार्ग में इस प्रकार पड़ना कि कोई वस्तु दुसरी ओर न जा सके , छेंकना , जैसे,—रास्ता रोकना, प्रकाश रोकना
  • अड़चन डालना , बाधा डालना
  • बाज रखना , वर्जन करना , मना करना
  • ऊपर लेना , ओढ़ना , जैसे,—तलवार को लाठी पर रोकना
  • वंश में रखना , प्रतिबंध में रखना , काबु में रखना , संयत रखना , जैसे,—मन को रोकना, इच्छा को रोकना ९
  • बढ़ती हुई सेना या दल का सामना करना

रोकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा