rolii meaning in hindi
रोली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चुने हलदी से बनी हुई लाल बुकनी जिसका तिलक लगाते हैं , श्री
विशेष
. लोहे को कड़ाही में चुने का पानी भरकर उसमें हल्दी खटाई और सोना गलाने का सुहागा डालकर अग्नि पर पकाते हैं । पीछे सुखाकर छान लेते हैं । - एक नग , लहसुनिया
रोली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरोली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हल्दी - चूने की बनी लाल बुकनी, श्री. (जिसका तिलक लगाते हैं )
रोली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'रोरी'
अन्य भारतीय भाषाओं में रोली के समान शब्द
कोंकणी अर्थ :
कुकूम
पंजाबी अर्थ :
रोली - ਰੋਲੀ
गुजराती अर्थ :
कंकु - કંકુ
उर्दू अर्थ :
रोली - رولی
रोली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा