rompaad meaning in hindi

रोमपाद

  • स्रोत - संस्कृत

रोमपाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंग देश के एक प्राचीन राजा जिनका उल्लेख वाल्मीकीय रामायण के बालकांड, सर्ग ९ में हैं

    विशेष
    . यह राजा बड़ा अन्यायी और अत्याचारी था । इसके पापों से एक बार भयंकर अनावृष्टि हुई । राजा ने शास्त्रज्ञ ब्राह्मणों को बुलाकर उपाय पूछा । सबने ऋष्यशृंग मुनि को बुलाकर उनके साथ राजकन्या शांता का विवाह कर देने की राय दी । वेश्याओं के प्रयत्न से ऋष्यशृंग मुनि लाए गए और खुब वृष्टि हुई । तब राजा ने अपनी कन्या शांता उन्हें ब्याह दी ।

रोमपाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा