ronaa meaning in english

रोना

रोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • weeping, crying
  • bewailing, lamenting
  • tale of woe (as अपना रोना ले बैठना)

रोना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पीड़ा , दुःख या शोक से व्याकुल होकर मुँह से विशेष प्रकार का स्वर निकालना और नेत्रों से जल छोड़ना , चिल्लाना और आँसू बहाना , रुदन करना , संयो॰ क्रि॰—उठना , —देना , —पड़ना , —लेना

    उदाहरण
    . अपनी माँ से बिछुड़ने के कारण श्याम रो रहा था।

  • बुरा मानना , रंज मानना , चिढ़ाना , जैसे, =तुम तो हँसी में रोने लगते हो
  • दुःख करना , पछताना , जैसे,—रुपया डुब गया; अब रो रहे हैं
  • शीकायत करना , दुःख बयान करना , दुखड़ा रोना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख , रंज , खेद , शोक , जैसे—इसी का तो रोना है
  • रोने की क्रिया
  • रोने से उत्पन्न शब्द

विशेषण

  • थोड़ी सी बात पर भी दुःख माननेवाला, रोनेवाला, जैसे,—वह रोना आदमी है, उससे मत बोलो
  • बात बात में बुरा माननेवाला, चिड़चिड़ा
  • रोनेवाले का सा, मुहर्रमी, रोवाँसा, जैसे,—रोनी सुरत
  • जो देखने में रोता हुआ सा जान पड़े

रोना से संबंधित मुहावरे

  • किसी वस्तु को रोना

    किसी वस्तु के लिए पछताना या शोक करना, नाम को रोना, रुपए को रोना

  • रो बैठना

    किसी व्यक्ति या वस्तु के लिए शोक करना, निराश होकर रह जाना

  • रोना आना

    अत्यधिक दुख या सुख के कारण रोना आना, कुछ होना, तरस खाना

  • रोना गाना

    विनती करना, दुःखपूर्वक निवेदन करना, गिड़गिड़ाना

अन्य भारतीय भाषाओं में रोना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रोणा - ਰੋਣਾ

गुजराती अर्थ :

रोवुं - રોવું

उर्दू अर्थ :

रोना - رونا

कोंकणी अर्थ :

रडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा