रोंगटा

रोंगटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रोंगटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्पूर्ण शरीर पर के रोंगटे

रोंगटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • small and soft hairs on the body

रोंगटा के हिंदी अर्थ

रोँगटा, रूँगटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य के सिर को छोड़कर और सारे शरीर के बाल, रोम, रोआँ

    उदाहरण
    . भय के कारण श्याम के रोँगटे खड़े हो गए।

रोंगटा से संबंधित मुहावरे

  • रोंगटे खड़े होना

    किसी भयानक या क्रूर कांड को देखकर शरीर में क्षोभ उत्पन्न होना, जी दहलना, रोमांच होना

रोंगटा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के केश

रोंगटा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोयें, बाल, केश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा