ronii-dhonii meaning in hindi

रोनी-धोनी

  • स्रोत - हिंदी

रोनी-धोनी के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • रोने-धोने वाली, शोक या दुःख की चेष्टा बनाए रखनेवाली, मुहर्रमी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्ट या दुःख की ऐसी स्थिति जिसमें आदमी को रोना पड़ता हो, रोने धोने की वृत्ति , शोक या दुःख की चेष्टा , मनहुसी , जैसे,—रोनीधोनी पीछे जा, हँसनी खेलीनी आगे आ , (स्त्रियाँ)

    विशेष
    . स्त्रियाँ बच्चों को नहलाते समय उनका अंग पोंछती हुई उक्त वाक्य कहा करती हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा