रोप

रोप के अर्थ :

रोप के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोपा गया धान का पौधा;

    उदाहरण
    . रोप बड़ियार बा।

Noun, Masculine

  • transplanted paddy sapling.

रोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • seedling

रोप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध, कोप, गुस्सा
  • चिढ़, कुढ़न
  • ठहरने की क्रिया या भाव, ठहराव , रुकावट
  • मोहन , बुद्धि फेरना
  • वैर, विरोध, द्धेष

    उदाहरण
    . भुलि गयो सव सों रस रोष मिटै भव के मम रैनि वितो ।

  • छेद , सूराख
  • लड़ाई की उमंग, जोश

    उदाहरण
    . विगत जलद नभ नील खड़ग यह रोप बढ़ावत ।

  • रोपना , पौधे आदि लगाने की क्रिया , रोपण
  • बाण , तीर

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल की एक लकड़ी जो हरिस के छोर पर जंघे के पार लगी रहती है

रोप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रोप के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जमाना , लगाना ; बैठाना

    उदाहरण
    . उतै समद के सूरमा, भिरे रोप रन पाउँ ।

  • स्थापित करना , रखना

    उदाहरण
    . पूरब पछाँह आन माने नहि दच्छिनहू उतर धरा को धनी रोपे निज थाने है ।


पुल्लिंग

  • ठहराव , रुकावट ; मोहने की क्रिया या भाव ; बुद्धि ; छेद ; बाण , तोर

रोप के मगही अर्थ

  • बिचड़ा या बीज डालने का काम

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'रोपा', रोपने की क्रिया या भाव

रोप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रोपब (1-2)

Noun

  • planting transplanting, spl of paddy seedling.

रोप के मालवी अर्थ

क्रिया

  • रोपना, वि. रोपित, रोप्य, बीज या पौधा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा