रोपण

रोपण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोपण के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • रोपना, एक जगह से पौधा निकालकर दूसरी जगह रोपना

रोपण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (the act or process of) planting, plantation, implanting
  • sowing

रोपण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर रखना या स्थापित करना
  • लगाना, जमाना, बैठाना, (बीज या पौधा)
  • स्थापित करना, खड़ा करना, उठाना (दिवार आदि)
  • मोहित करना, मोहन
  • विचारों में गड़बड़ी डालना, बुद्धि फेरना
  • घाव का सुखना या उसपर पपड़ी बँधना
  • घाव पर किसी प्रकार का लेप लगाना
  • तीर, बाण

रोपण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रोपण के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • रोपना, पौधे को एक स्थान से उखाड़कर दूसरे स्थान पर लगाना; टिकाना, ठहराना

verb

  • to plant, to transplant, to make plants stand on wet surface.

रोपण के मैथिली अर्थ

  • रोपब (1-2)
  • planting transplanting, spl of paddy seedling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा