rorii meaning in kannauji
रोरी के कन्नौजी अर्थ
- ईंट-पत्थर की गिट्टियाँ
रोरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see रोली
रोरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हलदी चुने से बनी हुई लाल रंग की बुकनी जिसका तिलक लगाते हैं, रोली
उदाहरण
. मुख मंडित रोरी रँग रोंदुर माँग छुही ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चहल पहल, धुम
उदाहरण
. सकल सुढंग अंग भरी भोरी । पिय निर्तत मुसकनि मुख मोरी, परिरंभन रस रोरी । - धूम; चहल-पहल
- चहल-पहल, धूम
- दे० ' रोर ', स्त्रिी० [?] लहसुनिया नामक रत्न, स्त्री० = रोली
हिंदी ; विशेषण
-
सुंदर, रुचिर
उदाहरण
. स्याम तनु राजत पीत पिछोरी । उर बनमाल काछनी काछे, कटि किंकिनि छबि रोरी ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लहसुनिया नग, एक प्रकार का रत्न
रोरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरोरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हल्दी चूने से बनी हुई लाल रंग की बुकनी जिसका तिलक लगाया जाता है रत्न
रोरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मत्थे में लगाने का रंग; छोटा टुकड़ा
रोरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रोली, कंकड़ के कण, गुड़-नमक की डिगली
रोरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- रोली, चन्दन
रोरी के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- रोली, ईंगुर तिलक लगाने की लाल बुकनी, गर्मी के प्रारम्भिक दिनों में आकाश में कभी कभी छा जाने वाली धुन्ध गिरूआ (गेंहू जौ की फसलों का एक रोग जिसमें बालों पर लाल रोली सी छा जाती है)
रोरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
रोली , लालरंग की बुकनी
उदाहरण
. काज रोरी आनहू करो छठी को चार ।
रोरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- चूना और हल्दी मिलाकर तैयार पीला चूर्ण जिससे तिलक करते हैं, रोड़ी
रोरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक सिन्दूर, कुङ्कुम
Noun
- a kind of vermilliom.
रोरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा